Saturday 23 July 2011

खुबसुरत उत्तराखंड की खुबसुरत झलकियाँ



































ईस ब्लॉग मे प्रकाशित सभी फोटो मेरे द्वारा खिँची गयी है ।
विनोद जेठुडी

6 comments:

  1. ये रास्ते मेरे चीर परिचित ... बेहद सुन्दर फोटोस .. शायद आपका शौक यहाँ पर हमसे मिलता है...इन रास्तों की और वादियों की खूबसूरती को मैंने भी केमरे में उतारने की कोशिश की है...

    ReplyDelete
  2. ये कद्दू की बेल और कद्दू घर की याद दिलाता है...

    ReplyDelete
  3. जी नूतन जी ये सारी तसवीरे ऋषिकेश और देवप्रयाग के बीच की है...फोटोग्राफी का बहुत शौक रखता हूँ | धन्यवाद प्रतिकिर्या के लिए ....!

    ReplyDelete
  4. अलकनंदा घाटी का नयनाभिराम दृश्य. कमाल है भाई विनोद जी. नूतन जी ने सही कहा है कि आपकी फोटो घर की याद दिलाती है. बहुत खूब ! मुन्नाखाल / साकनीधार शायद आपका पैत्रक गाँव है.

    एक विशेष अनुरोध - नूतन जी के ब्लॉग पर तकनीकी कारणों से मै नहीं पहुँच पाया. अर्थात follow नहीं कर पाया. कृपया बताएं कैसे किया जाय

    ReplyDelete
  5. अभिनन्दन व धन्यवाद रावत जी... गाँव से दुर रहकर कैमरे मे कैद किये गये ईन खुबसुरत फोटो व विडियो को देखकर ही समय काटना पडता है... जी हाँ मुन्नाखाल व साकनीधार मे ही मेरा बचपन गुजरा है ।
    नुतन जी के ब्लाग पर ना पहुँच पाने का करण आपका इटरनेट ब्राउजर भी हो सकता है । इटरनेट एक्सपलोरर 8 स्तेमाल करने पर शायद सही हो जाय.. नुतन जी के ब्लाग का लिंक़ ये है..
    http://amritras.blogspot.com/
    सौरी ईस बारे मे जादा जानकरी नही बता सकता जब तक कारणो का पता ना चल पाये ...
    धन्यवाद...

    ReplyDelete
  6. bahut hi khoob bhaiji... sach ma maja aayi gyayi...
    nice photography...
    nice poems & other notes, videos...

    ReplyDelete